WhatsApp में आ रहा नया फीचर, खुद बना सकेंगे अपना स्टिकर
pc:amarujala
व्हाट्सएप, मेटा की स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग एप, में एक महत्वपूर्ण अपडेट आने वाला है। इस अपडेट के बाद, व्हाट्सएप यूजर्स स्वयं स्टीकर्स बना सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप एप्लिकेशन में स्टीकर्स को एडिट और डिज़ाइन करने की सुविधा मिलेगी।
WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए अपडेट की टेस्टिंग व्हाट्सएप iOS के बीटा वर्जन 24.1.10.72 पर प्रगट है। इस नए कस्टम स्टीकर फीचर के साथ यूजर्स को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें 'Edit Sticker' बटन के माध्यम से यूजर्स अपने स्टीकर्स को आसानी से एडिट कर सकेंगे।
WhatsApp के कस्टम स्टीकर फीचर का महत्व:
WhatsApp में स्टीकर्स का समर्थन पहले से ही है, लेकिन स्टीकर्स की मदद से यूजर्स अपनी चैटिंग को बेहतर बनाते हैं, लेकिन अभी तक स्टीकर्स के लिए थर्ड पार्टी एप पर निर्भर रहना पड़ता है। नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा। यूजर्स अपने मनमुताबिक स्टीकर को डिजाइन और एडिट कर सकेंगे। इसके लिए एप में ही ‘Edit Sticker’ का एक बटन मिलेगा।
Follow our Whatsapp Channel for latest News