Micromax का 5G फोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी को-फाउंडर राहुल शर्मा ने यूजर्स के साथ एक वीडियो सेशन के दौरान दी। उन्होंने कंपनी के पहले ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की जल्द लॉन्चिंग को लेकर भी हिंट दिया।

ग्यारह मिनट के वीडियो सेशन में, शर्मा ने कहा कि उनके बेंगलुरू R&D सेंटर में इंजीनियर 5G फोन के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इसके लॉन्च के बारे में हालाकिं कोई जानकारी नहीं दी है।

हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 6GB रैम और लिक्विड कूलिंग दी जाएगी। इस बारे में कंपनी आधिकारिक घोषणा नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि स्पेसिफिकेशन्स Micromax के अपकमिंग 5G फोन में दिए जा सकते हैं।

5G फोन के साथ ही बेंगलुरू R&D सेंटर में मौजूद इंजीनियर्स मोबाइल एक्सेसरीज भी डेवलप कर रहे हैं। हिंट देते हुए उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट ऑडियो रिटेलेड होगा। उन्होंने ये भी बताया कि अप्रैल में Micromax In Note 1 को एंड्रॉयड 11 का भी अपडेट मिलेगा।

Related News