शाओमी कंपनी के फोन यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं। आज हम एक ऐसे ही स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं जो यूजर्स की पसंद बना हुआ है। इस फोन का नाम Mi A3 है और इसकी कीमत 12999 रुपए है। स्मार्टफोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों खरीदा जा सकता है। आप स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न और mi.com से खरीद सकते हैं।

Mi A3 के 2 स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध हैं जिनमे से एक 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत क्रमश 12,999 रुपये और 15,999 रुपये है। दोनों ही वेरिएंट्स Not Just Blue, More Than White और Kind of Gray कलर में उपलब्ध हैं।

सेल ऑफर्स की बात करें तो Mi A3 के साथ HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 750 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इतना ही नहीं EMI ट्रांजैक्शन पर यूजर्स को 250 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है। एयरटेल यूजर्स को 249 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा।

स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो य 6.08 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रेजोल्यूशन 720 * 1560 पिक्सल है। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

Mi A3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा में आपको 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल थर्ड डेफ्थ सेंसर मिलेगा। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, Wi-Fi 802.11ac,USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसकी बैटरी 4,030mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Related News