पानी में गिरे हुए फोन को इस तरह करें घर पर ही सही
आज के समय में फ़ोन हर व्यक्ति के जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। दैनिक जीवन में फ़ोन का इस्तेमाल इतना अधिक बढ़ गया है कि इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है। वैसे तो फ़ोन के ख़राब होने के कई कारण होते है जिसमें से पानी में गिरना एक आम बात है। अगर आपका फ़ोन भी पानी में गिरकर ख़राब हो गया है तो आप उसे इन आसान तरीकों से घर पर ही ठीक कर सकते है।
अगर आपका फोन पानी में गिर गया है तो सबसे पहले इसकी बैटरी निकालकर सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकल दें। पानी में गिरे हुए फ़ोन का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें।
कुछ लोग पानी में गिरे हुए फ़ोन का पानी सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते है जो कि एक गलग तरीका है। इसके बजाय पानी सूखाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें तो हेयर ड्रायर की तुलना में पानी को जल्दी सूखा सकता है।
इसके बाद फ़ोन को कम से कम 48 घंटे के लिए चावल के डिब्बे में बंद कर के रख दीजिये। चावल फ़ोन में गए हुए पानी को आसानी से सोख लेगा। आप चावल के डिब्बे की बजाय किसी तौलिये या मोटे कपड़ें में भी फ़ोन को लपेट कर रख सकते है।
हालाँकि अगर आपका फ़ोन इन तरीकों से भी ठीक नहीं होता है तो इसे तुरंत सर्विस सेंटर लेकर जाएँ।