स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक खास हिस्सा बन चूका है हम सभी एक मिनट भी स्मार्टफोन के बिना नहीं बिता सकते हैं। यदि स्मार्टफोन खो जाए तो हम सब बहुत अधिक टेंशन में आ जाते हैं। हम आपको एक ऐसा टिप बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन को आसानी से खोज पाएंगे। हालाकिं इसके लिए एप्पल के आईफोन्स में फाइंड माय फोन फीचर मौजूद होता है उसी तरह एंड्राइड फोन में फाइंड योर फोन फतौरे होता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप गूगल मैप की मदद से आप कैसे अपना फोन ढूंढ सकते हैं।

गूगल मैप्स की मदद से गुम हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ढूंढ़ने के लिए आपके पास एक ऐसा लैपटॉप होना चाहिए जिसमे इंटरनेट की सुविधा हो। सबसे पहले आपको Google पर www.maps.google.co.in टाइप करें। इसके बाद आपको यहां वो आईडी डालनी है जो आपके गम हुए फोन में लिंक थी।

आईडी साइन-इन होने के बाद ऊपर दाहिनी तरफ 3 डॉट दिखाई दे रहे होंगे, उनपर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको ‘Your timeline' ऑप्शन नजर आएगा। इसके बाद आपको वो साल, महीना और दिन डालना होगा, जिस दिन की आप लोकेशन हिस्ट्री देखना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपने फोन की सारी लोकेशन मिल जाएगी। इस फीचर को हैंडसेट में इस्तेमाल करने का तरीका भी एक सामान है। यह फीचर तभी काम करेगा जब आपका मोबाइल और उसमें मौजूद लोकेशन सर्विस फीचर ऑन हो।

Related News