देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए - नए रिचार्ज प्लान्स लेकर आ रही है। वैसे तो जियो कंपनी के पास हर कीमत वाले प्लान्स मौजूद हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 2,399 रुपये वाला प्लान लेकर आये हैं, हालांकि ये प्लान वोडाफोन कंपनी के पास भी मौजूद है।

Reliance Jio का 2399 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी ग्राहकों को कुल 730 GB डेटा एक साल तक के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं हर दिन 100 एसएमएस भी ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आपको बता दें कि डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो रह जाती है।


Vodafone का 2399 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन कंपनी अपने इस प्लान के साथ यूजर्स को हर रोज 1.5GB डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। इस प्लान की भी वैलिडिटी 365 दिनों की है। इन सबके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Binge All Night Offer की सुविधा भी दी जा रही है, यानी यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें Weekend Data Rollover की सुविधा भी दी जा रही है। यानी बचे हुए इंटरनेट डेटा का उपयोग वीकेंड पर किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें एक साल तक के लिए ZEE5 का फ्री ऐक्सेस भी मिल रहा है।

Related News