Lava Probuds TWS Earbuds लॉन्च, सिंगल चार्ज मिलेगा 25 घंटे का प्लेबैक, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
मेड इन इंडिया कंपनी Lava ने अपने पोर्टफोलियो में नया प्रोडक्ट शामिल करते हुए Lava Probuds TWS Earbuds को लॉन्च किया है, जो कि कंपनी का ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन है और इसमें यूजर्स को शानदार साउंड क्वालिटी की सुविधा मिलेगी।
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह ईयबड्स 25 घंटे का प्लेबैक दे सकता है, खास बात है कि यह IPX5 रेटेड है जो कि इसे वॉटरप्रूफ बनाता है, दमदार बैटरी के साथ ही Lava Probuds TWS Earbuds में यूजर्स को कई खास फीचर्स भी मिलेंगे।
Lava Probuds TWS Earbuds को बाजार में 2,199 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, लेकिन इंट्रोड्यूसरी ऑफर के तहत यूजर्स इसे मात्र 1 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन इस ऑफर का लाभ कुछ चुनिंदा यूजर्स ही उठा सकेंगे, Lava Probuds TWS Earbuds की सेल 24 जून से शुरू होगी। इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart से भी खरीदा जा सकता है।
अन्य फीचर्स के तौर पर Lava Probuds TWS earbuds में इंस्टैंट ‘Wake and Pair Technology’ का उपयोग किया गया है. इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मौजूद है और चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है, इस डिवाइस का कुल 77 ग्राम है और यह IPX5 सर्टिफाइड है जो कि पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक बनाता है।