जुलाई महीने में कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां बाजार में अपने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुट गई हैं। इस महीने भी कई बेहतरीन स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें से शाओमी की सब-बॉन्ड कंपनी Redmi 7A लांच करने की पूरी तैयारी में हैं। बता दें कंपनी इससे पहले Redmi 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Redmi Note 7, Note 7S और Note 7 Pro लांच कर चुकी हैं।


Redmi 7A फोन 5.45 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा और डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला का प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा यह फोन दो अलग-अलग वेरिएंट 2GB/16GB स्टोरेज और 3GB/32GB स्टोरेज के साथ लांच होगा।


कैमरे की बात करें तो जाए तो बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर साइड में 13 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा दिया गया है और फ्रंट साइड में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। Redmi 7A को भारतीय बाजार में 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लांच कर सकता हैं।

Related News