BMW X6: दुनिया की सबसे काली गाड़ी कौनसी है, जानिए
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अलग-अलग कंपनियों की कारें आपने देखी होगी, जिनमें से कुछ कारें अपनी अनोखे फीचर्स और खूबसूरत कलर के लिए जानी जाती है। दोस्तों पूरी दुनिया मे अलग-अलग कलर की कारें बनाई और बेची जाती है जिनमें से कुछ कलर की कारें मार्केट में बहुत ज्यादा होती है। दोस्तों आमतौर पर ज्यादातर लोग काली या सफेद गाड़ी खरीदना ही पसंद करते हैं। दोस्तों आज हम आपको दुनिया की सबसे काली गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो विशेष आर्डर पर तैयार की गई थी। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू x6 को दुनिया की सबसे काली गाड़ी माना जाता है, जिसे Vantablack कलर से पेंट किया गया था। बता दे कि Vantablack नामक पदार्थ लाइट को 99.96 प्रतिशत सोख लेता है जिस कारण यह दुनिया का सबसे काला कलर माना जाता है।