बस फोन से इस फोल्डर को डिलीट करते ही कभी भी नहीं होगा मोबाइल हैंग
फोन कोई भी हो हैंग करता है। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि नया फोन बहुत जल्दी हैंग करने लगता है। हम बिना सही कारण जाने ही फोन कंपनी को बुरा कहने लग जाते हैं। अगर आप भी मोबाइल हैंग होने से परेशान है आज हम आपके लिए समाधान लेकर आये है। इस समाधान से आपको पता चल जायेगा, फोन के हैंग होने का कारण क्या है। आइये जाने की कौन से हैं वो कारण।
1. फ़ाइल मैनेजर मे जाकर फालतू फ़ाइल को डिलीट करना चाहिए। इससे फोन की स्पीड तेज हो जाती है। एप्स चलाने से अक्सर ही फालतू फ़ाइल स्टोर हो जाया करती है। जिसकी बजह से आपका मोबाइल हैंग होता है।
2. अपने मोबाइल में इन दो एप्स को इन्स्टाल करें ड्यूप्लिकेट फ़ाइल फिक्सर और बूस्टर प्लस। ड्यूप्लिकेट फ़ाइल फिक्सर एप्प आपके फोन से ड्यूप्लिकेट फ़ाइल हटा कर आपके फोन को तेज कर देगा।
3. बूस्टर एप की मदद से आप जंक फ़ाइल को तुरंत मिटा सकते हैं। यह एप खोलिए और जंक ऑप्शन को सिलैक्ट कीजिये। यह जंक फ़ाइल स्कैन करेगा और आप फिर डिलीट कर दीजिएगा।