Jio का बड़ा धमाका, इन सस्ते प्लान्स में मिलेगा अब दोगुना डेटा, मिलेगी अनलिमिटेड फ्री-कॉलिंग
Reliance Jio ने साल की शुरुआत में ही यूजर्स के लिए बड़े ऐलान किए हैं। कंपनी ने 1 जनवरी 2021 से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री-कॉलिंग का तोहफा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स पर अब पहले के मुकाबले दोगुना डेटा का लाभ दिया है।
दोगुने डेटा का लाभ
जियो के 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर्स पर अब यूजर्स को अब दोगुना डेटा का लाभ दिया जाएगा। प्लान्स में यूजर्स को फ्री कॉलिंग नहीं मिलेगी लेकिन जितना पहले डेटा मिलता था उस से दोगुना डेटा मिलेगा।
इन प्लान्स में नहीं मिलेगा डेटा का लाभ
Jio (जियो) ने टॉप-अप प्लान्स में भी बदलाव किए हैं। यूजर्स को पहले 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1,000 रुपये वाले प्लान्स में टॉक-टाइम के साथ-साथ डेटा का भी लाभ मिलता था। नए बदलाव के बाद यूजर्स को अब डेटा का लाभ नहीं मिलेगा।