Jio Phone 2 को आज फिर खरीदने का मौका
जियोफोन 2 के लिए आज भारत में चौथी सेल आयोजित की जा रही हैं। इस सेल की शुरुआत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जियो डॉट कॉम पर दोपहर 12 बजे होगी। जियोफोन 2 में क्वर्टी कीपैड, डुअल सिम कार्ड सपोर्ट और बड़ी डिस्प्ले दी गई हैं। जियो का ये नया स्मार्टफोन काई ओएस सपोर्ट करता हैं। इस फोन के लिए ग्राहकों को फेसबुक, गूगल अस्सिस्टेंट, गूगल मैप्स और व्हाट्सएप का एक्ससेस भी प्राप्त होगा।
जियो के इस डुअल सिम स्मार्टफोन का स्टॉक सीमित हैं। इसी कारण से कंपनी ने इस फोन को फ्लैश सेल के जरिये बेचना तय किया हैं। इस फोन के लिए 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के प्लान हैं। जियो फोन 2 सेल के जरिये आर्डर करने वाले ग्राहकों को इस फोन की डेलिवरी पांच से सात दिनों के अंदर कर दी जायेगी। कंपनी को उम्मीद हैं कि, जियोफोन 2 की मांग जियोफोन के बराबर या उससे ज्यादा होगी।
जियोफोन 2 की भारतीय बाजार में कीमत 2,999 रुपये रखी गई हैं। इस फोन को यदि आप नहीं भी खरीद पाते हैं तो आप जियोफोन खरीद ले। जियोफोन भी इस सेल में महज 1500 रूपये की कीमत में मौजूद होगा। यह अमाउंट रिफंडेबल हैं। जियोफोन 2 स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले, 512 एमबी रैम, स्टोरेज 4 जीबी, 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, और 2 मेगापिक्सल का रियर और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है।
पर्याप्त कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 2000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं। फोन में वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है।