Jio के नए ऑफर ने मचाया तहलका, अब 99 रूपए में 1 साल तक मिलेगा सब कुछ मुफ्त
भारतीय टेलीकॉम जगत में इन दिनों अफरा-तफरी का माहौल है। जब से जियो ने टेलीकॉम जगत में कदम रखा है तभी से टेलीकॉम जगत में अफरा-तफरी मची हुई है। क्योंकि जियो ने सस्ते ऑफर्स उपलब्ध कराकर अन्य कंपनियों का भरी नुकसान किया है। अन्य कंपनियों को भी सस्ते ऑफर्स पेश करने के लिए मजबूर कर दिया।
वैसे हाल में जियो ने आकर्षक ऑफर्स पेस की है,इस बार जियो का ₹99 वाला ऑफर तहलका मचा रहा है। जिसमें 365 दिनों तक सब कुछ मुफ्त मिलेगा। दरअसल, जियो ने यह ऑफ़र ऑनलाइन पेमेंट वालेट पेटीएम् से साझेदारी कर पेश किया है, जिसमें ₹1,500 का कैशबैक और पहले रिचार्ज पर ₹100 का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है।
अगर आप जियो में पहली बार पेटीएम् के माध्यम से रिचार्ज कर रहे हैं। तो आपको 365 दिनों वाले ₹1,699 वाले ऑफर पर ₹1,500 का कैशबैक कूपन वाउचर के रूप और ₹100 इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। यानि जियो का 365 दिनों वाला ऑफर आपको ₹99 में पड़ेगा।