रिलायंस जियो ने अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए ग्राहकों से 10 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज लेना शुरू कर दिया है। इस से बचने के लिए यूजर्स को आईयूसी रिचार्ज करवाना जरूरी है। इन IUC रिचार्ज में ₹10 से लेकर ₹100 तक के वाउचर उपलब्ध कराए गए हैं। जिनके अनुसार यूजर्स को IUC रिचार्ज मिन्ट्स मिलेंगे।

हाल ही में जियो ने ग्राहकों के लिए "ट्रिपल प्लान" को उपलब्ध कराया था, जिसमें ₹222, ₹333 और ₹444 वाले तीन ऑफर पेश किए गए थे। अब जियो ने 4 और नए प्लान्स और पेश किए हैं। इनमे ₹75, ₹125, ₹155 और ₹185 के प्लान्स शामिल है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।

जियो का ₹75 वाला प्लान
इस प्लान में जियो टू जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी इसके अलावा अन्य नेटवर्क के नम्बर पर कॉल करने के लिए 500 मिनट मिलेंगे।

इस प्लान में 100MB डेटा प्रतिदिन का (कुल 3 जीबी डेटा) दिया जाएगा।
इसके अलावा 50 एसएम्एस और जियो ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों है।

जियो का ₹125 वाला प्लान
इस प्लान में जियो फोन यूजर्स को जियो टू जियो यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 500 मिनट मिलते हैं।
500MB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
300 एसएम्एसऔर जियो ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

दिवाली के दिन अपनों को Whatsapp पर भेजें ये प्यार भरे लेटेस्ट संदेश

जियो का ₹155 वाला प्लान
इस प्लान में जियो फोन यूजर्स को जियो टू जियो यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 500 मिनट मिलते हैं।

1 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है।
100 एसएम्एस प्रतिदिन और जियो ऐप्स के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

Jio सिम पोर्ट करवाने वाले यूजर्स के लिए आई जरूरी सूचना, जरूर पढ़ लें

जियो का ₹185 वाला प्लान
इस प्लान में जियो फोन यूजर्स को जियो टू जियो यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 500 मिनट मिलते हैं।

2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा।
100 एसएम्एस प्रतिदिन और फ्री जियो एप्स सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

Related News