Jio, Airtel, Vi के 100 रुपये से कम के प्लान में अब नहीं मिलेगा SMS का फायदा, अब लेने होंगे महंगे पैक
भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अब 100 रुपये से कम के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर SMS बेनेफिट को हटाने का फैसला किया है। Reliance Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) यूजर्स को अब इस से कम के प्लान्स पर एसएमएस सुविधा नहीं मिलेगी।
साल 2017 में Jio ने 98 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, जिसमें SMS की सुविधा थी। बाद में जियो ने इस प्लान को अपडेट किया और फ्री SMS की सुविधा को 100 से बढ़ाकर 300 कर दिया। फिर इस प्लान को बंद कर दिया गया। मई 2021 में कंपनी ने एक बार फिर प्लान को पेश किया, लेकिन इसमें एसएमएस सुविधा शामिल नहीं थी। इसके बाद Airtel और Vi (Vodafone Idea) ने भी जून में कुछ इसी तरह का फैसला लिया था।
वहीं अब खबरें हैं कि टेलीकॉम ऑपरेटर्स अब यूजर्स को कम कीमत वाले प्लान्स पर SMS बेनेफिट नहीं देंगे। एसएमएस की चाह रखने वाले यूजर्स कोई अलग से पैक ले सकते हैं या फिर वह 100 से ज्यादा रूपये के प्लान को एक्टिवेट कराकर एसएमएस बेनेफिट प्राप्त कर सकते हैं।
कम कीमत वाले प्लान में एसएमएस मैसेज न मिल पाने वह ग्राहक प्रभावित होंगे, तो MNP का इस्तेमाल कर एक नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर जाते हैं।