20 अप्रैल को एप्पल ने अपने Cupertino कैम्पस में 'स्प्रिंग लोडेड' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस इवेंट में कंपनी ने नए डिजाइन के साथ आईमैक पेश किया है और बताया है कि अब iPhone 12 व iPhone 12 mini पर्पल कलर में मिलेंगे। ऐसा माना जा रहा हैं की पर्पल कलर की लॉन्चिंग इसलिए की गई हैं ताकि इसकी सेल्स को बढ़ाया जा सकें। पर्पल कलर लड़कियों में बहुत सक्रिय हैं और इस कलर के कारण इसकी सेल्स ज़रूर प्रभावित होंगी।

इससे पहले iPhone काला, सफेद, लाल, नीला और हराआदि 5 रंगों में बेचे जा रहें हैं। वहीं इसमें एक और रंग जुड़ने से अब लोग पर्पल कलर में भी आईफोन खरीद सकते हैं।

कब कर सकते हैं आर्डर?

इस आईफोन को खरीदने की करें तो कंपनी के मुताबिक इसे 23 अप्रैल से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। मगर इसमें कलर से अलावा और किसी भी तरह का चेंज नहीं होगा।

Related News