अभी से मची है धूम, इस दिन से होगी iPhone 11 की बिक्री शुरू होगी
अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल के आगामी आईफोन 11 को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा और 20 सितंबर से यह स्टोर पर मिलना शुरू हो जाएगा। एप्पल इस साल आईफोन 11 के तीन नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें डी43 (आंतरिक नाम) जो आईफोन एक्सएस मैक्स की जगह लेगा, डी 42 (आंतरिक नाम) जो आईफोन एक्सएस की जगह लेगा और एन 104 (आंतरिक नाम) जो आईफोन एक्सआर की जगह लेगा, शामिल है।
नए आईफोन 11 मॉडल की जगह आईफोन एक्सएस सीरीज में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और तीनों सेंसर पीछे की तरह लगाए जाएंगे। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस आईडी का फीचर मिलेगा। इसमें ए13 चिपसेट और 4 जीबी रैम होगी। इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन 64 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें बाय लेटेरल चार्जिंग और वाई-फाई 6 की सुविधा मिलेगा। फोन में 3110 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर यानी 54 हजार रुपए हो सकती है।