इंस्टग्राम अपने यूजर्स के लिए आये दिन कुछ न कुछ नए फीचर्स लेकर आता रहता हैइंस्टग्राम अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर्स सेफ्टी फीचर्स लेकर आया है |

इस फीचर्स की मदद से आप आसानी यह देख सकते है की किस किस डिवाइस में आपके अकाउंट लॉग इन है इतना ही इस फीचर्स की मदद से आप इसे लॉग आउट भी कर सकते है |


आप सबसे पहले अपने फ़ोन इंस्टग्राम को ओपन करे इसके बाद अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे
अब राइट साइड में सबसे ऊपर दी गई तीन लाइन पर क्लिक करे इसके बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे आप इसमें Setting पर क्लिक करे इसके बाद इसमें Security पर क्लिक कर दे |


अब इसके बाद Login Activity पर क्लिक करे अबीहा आपके सामने वह सभी डिवाइस आ जायेगा जिसपर आपका अकाउंट लॉग इन है इसके साथ ही लोकेशन भी दिखाई देगी अब आप जिस डिवाइस से लॉग आउट करना चाहते है उस के सामने बने तीन डॉट पर क्लिक करे और लॉग आउट पर क्लिक कर दे

Related News