भारत में 21 मई को लांच होगा Infinix Hot S4 स्मार्टफोन, यह होगी कीमत
इंटरनेट डेस्क। इंफिनिक्स अपने स्मार्टफोन Infinix Hot S4 को भारत में 21 मई को लांच करेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 9000 रुपए होगी। दरअसल, इंफिनिक्स अपने 10,000 रुपए के बजट के स्मार्टफोन्स कैटेगरी में अपनी स्थिति मजबूत करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने Infinix Hot S4 को अफ्रीका में लांच कर दिया है। तो वहीं इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Infinix Hot S4 के फीचर
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 19:9 असपैक्ट रेशियो भी है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो P22 प्रोसेसर पर काम करता है। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। इस डिवाइस में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सैटअप दिया गया है। जिसमें 13MP+8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी सेंसर + 2MP डेप्थ ऑफ फिल्ड सेंसर है।
दरअसल, Infinix ने भारत में हाल ही में स्मार्ट 3 प्लस को लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपए थी। इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल कैमरा सैटअप और वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया था।
इस दिन भारत में लांच होगा ओप्पो रेनो स्मार्टफोन
रेडमी 13 मई को लांच करेगा अब तक का सबसे दमदार फोन, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे