आज के समय में आपको फेसबुक पर कई फर्जी अकाउंट बने हुए होते हैं लेकिन इन्हे पहचानना मुश्किल होता है कि ये अकाउंट असली है या फर्जी। इन अकाउंट्स से हमारे पास कई मेसेज भी आते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी फेसबुक अकाउंट को कैसे पहचाना जाए कि वो फर्जी है या असली। आइये जानते हैं अकाउंट को पहचानने का तरीका।

प्रोफाइल फोटो
सबसे पहले किसी भी फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो पर नजर डालें। आपको अगर ऐसा लगता है कि यह प्रोफाइल फोटो फेक है तो सबसे पहले अगर फोन या कंप्यूटर पर image.google.com पर जाएं और कैमरा ऑप्शन के जरिए उस फोटो को वहां अपलोड करें और सर्च करें। यदि सर्च में आपको वह फोटो किसी 18+ साइट पर दिखती है तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह अकाउंट फर्जी है।

लड़की की फोटो
अधिकतर फर्जी अकाउंट्स में लड़की की फोटो होती है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। यदि आपके पास किसी ऐसी आईडी से रिक्वेस्ट आती है जिसमे लड़की की फोटो हो और उसको आप नहीं जानते हो तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

जन्म तारीख 1 जनवरी
कई सारी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अधिकतर फेक अकाउंट में डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी होती है। इसलिए यदि आपके पास किसी ऐसे अकाउंट से रिक्वेस्ट आई है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

अकाउंट की एक्टिविटी
आमतौर पर फेक अकाउंट से पेजेस को लाइक नहीं किया जाता है। आपको अबाउट में जाकर देखना चाहिए कि उस फेसबुक अकाउंट से किस किस पेज को लाइक किया गया है या नहीं।

मोबाइल नंबर
फर्जी फेसबुक अकाउंट में लड़कियों की प्रोफाइल फोटो के साथ मोबाइल नंबर भी होता है लेकिन कोई लड़की फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर शायद ही शेयर करेगी।

Related News