टेक्नोलॉजी डेस्क। भारतीय बाजार में विदेशी कंपनी TCL के ब्रैंड iFFalcon ने 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच मॉडल में 3 धांसू टीवी लॉन्च किए है। iFFalcon K61 सीरीज के ये तीनों टीवी 4K क्वॉलिटी के हैं और इनकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। आज हम आपको इन तीनों टीवी के जबरदस्त फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह रही कीमत और फीचर्स
1.iFFalcon K61 4K TV के 42 इंच वाले मॉडल की कीमत 24999, 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 30,499 रुपये और 55 इंच मॉडल की कीमत 36,499 रुपये रखी गई है।

2.ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले इन आईफैल्कन टेलीविजन में 2 GB RAM के साथ ही 16GB स्टोरेज भी मिलती है।

3.iFFalcon K61 टीवी सीरीज के तीनों मॉडल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। Android TV 9 Pie पर बेस्ड इन टीवी में 12-12 वॉट के दो स्पीकर लगे हैं, जो कि डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ हैं।

4.आईफैल्कन के इन टीवी में Netflix, YouTube, Amazon Prime Video, Zee5, Disney+Hotstar समेत 500 से ज्यादा ऐप्स के जरिये आप मनोरंजन का मजा ले सकते हैं, साथ ही इन टीवी के जरिये आर लाइट, एसी समेत अन्य आईओटी डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं।

Related News