यदि जियो में नहीं मिल पा रही है स्पीड तो अपनाएं यह ट्रिक,पहले से दोगुनी हो जाएगी स्पीड !
क्या आपको लगता की दुसरो के मुकाबले आपके स्मार्टफोन में जिओ की स्पीड बहुत कम है आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे है जिसे ध्यान से समझे। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जानकारी लेकर आये है, जिससे आपकी 4G इंटरनेट की स्पीड तेज हो जायेगी तो चलिए जानते है कुछ ऐसी ही आसान सी ट्रिक जिनका बदलाव कर आप अपने फ़ोन में कर के अपने इंटरनेट की स्पीड को दोगुना कर सकते है।
अगर आपके स्मार्टफोन में जिओ 4G डेटा की स्पीड बहुत कम आती है तो सबसे पहले आप अपने फ़ोन में अपने APN में बदलाव कीजिये ख्याल रखे की इसका नेटवर्क LTE हो क्युकी अगर नेटवर्क का चुनाव आपने 2G या 3G कर रखा है तो आपको असली 4G स्पीड नहीं मिल पायेगी।
ध्यान रखे की जब भी आप अपने फ़ोन को यूज़ करते है तो सब कुछ आपके फ़ोन में सेव हो जाता है जिसे कैश फाइल बोला जाता है इस कैश फाइल्स के कारण भी बहुत बार फ़ोन की स्पीड पर बहुत फर्क पड़ता है तो समय समय पर इस तरह के कैश फाइल्स को डिलीट करते रहे।