घर बैठे इस तरह निकाले किसी नंबर की Call Details, जानें आसान Tricks
बहुत बार ऐसा होता है कि हमें किसी नंबर की कॉल डिटेल निकालनी होती है। लेकिन इसे जानने के बारे में ट्रिक किसी को पता नहीं होती है। अब आप कॉल डिटेल निकालना app की मदद से किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल मिनटों में निकाल सकते है। इस पोस्ट में हमलोग mubble एप्लिकेशन एप की मदद से कॉल डिटेल निकलना जानेगे।
mubble एप्लिकेशन की मदद से लास्ट 30 दिनों की call details मिनटों में निकाल सकते है। फिर चाहे वो prepaid या postpaid मोबाइल सिम ही क्यों ना हो। आइए जानते हैं कि कैसे आप किसी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
Step 1 : सबसे पहले आप Mubble एप्लिकेशन डाउनलोड और install कर ले। इसका डेटा 4.4 MB का है।
Step 2 : इसके बाद इसे ओपन कर के language select करें और अपनी फेवरेट भाषा सेलेक्ट करें।
Step 3 : भी मोबाइल नंबर की call details निकलना चाहते है। उस mobile number को डालें। जिसके बाद उसी नंबर पर एक OTP आएगा।
Step 4 : OTP डालने के बाद, आपको एक email id डालनी होगी। जिस email id पर अपनी call detail की पूरी histroy प्राप्त करना चाहते हैं।
Step 5 : इसके बाद आपको mubble app balance checker को on करने लिए बोला जायेगा। जिसे आप on कर दे।
Step 6 : यहाँ आपको Bill बटन का आप्शन दिखाई दे रहा होगा। अब आपको उस Bill button पर क्लिक करना है।
Step 7 : अब आपके सामने एक न्यू page ओपन होगा। जिसमें आपको जितने भी दिनों की call details चाहिए, वो select कर ले। उसके बाद Get Bill पर क्लिक कर दे।
अब आप का काम पूरा हो गया। अपने जो भी email id डाली थी। उस email-id पर आपको आपके number की पूरी call details की history सेंड कर दि जाएगी।