Whatsapp मेसेजिंग ऐप के रूप में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली ऐप में से एक है। हालाकिं अब whatsapp की प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। क्योकिं व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी पालिसी के बाद चर्चा में आ गया है। लेकिन फिर भी व्हाट्सएप पर कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके कारण लोगों के बीच व्हाट्सएप खास है।

व्हाट्सऐप द्वारा स्टेटस फीचर साल 2018 में पेश किया गया था, जिसमें आप अपनी तस्वीर व वीडियो को व्हाट्सऐप स्टेटस में लगा सकते हैं। स्टेटस का कॉन्टेंट 24 घंटे तक के लिए आपकी प्रोफाइल पर दिखता है इसके बाद ये अपने आप डिलीट हो जाता है।

इस फीचर के तहत आपके स्टेटस को किस-किसने देखा है, इसकी भी जानकारी 'Seen' में मिल जाती है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका नाम seen में नहीं दिखे तो इसके लिए भी एक तरीका है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।

इस तरीके के बारे में जानकारी देने से पहले आप सभी से हमारी एक गुजारिश है कि आप दूसरों की निजता का सम्मान करें और उनकी इजाज़त के बिना उनकी तस्वीरें वीडियो को डाउनलोड नहीं करें।

Check WhatsApp Status Without Being Seen

पहला स्टेप-
सबसे पहले अपने Android या फिर Iphone में व्हाट्सऐप ओपन करें।

दूसरा स्टेप-
अब व्हाट्सऐप Account को ओपन करें और Privacy पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप-
इसके बाद आपको Read Receipts का एक विकल्प दिखेगा, जिसे आपको डिसेबल करना है।

Related News