दोस्तों भारत एक ऐसा देश है जो दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। भारत में दुनिया भर की स्मार्टफोन कंपनियां जमकर निवेश करती है और जमकर पैसा कमाती है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीन स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा दबदबा है। लेकिन आज हम आपको भारत के सबसे सस्ते मोबाइल बाजार एक बारे में बताने जा रहे है जहां मोबाइल एसेसरीज भी काफी कम कीमत पर मिलती है। हम बात कर रहे है दिल्ली में स्थित गफ्फार मार्केट की। दिल्ली का यह बाजार काफी प्रसिद्ध है।

500 रुपये में स्मार्टफोन:

गफ्फार मोबाइल बाजार में काफी कम कीमत पर फोन मिलते है और उनकी एसेसरीज काफी किफायती दाम पर मिल जाती हैं। करोलबाग में स्थित गफ्फार मार्केट में हमेशा ही भीड़ लगी रहती है। यहां से सेकेंड हैंड मोबाइल 500 रुपये में आसानी से मिल जाते है। लेकिन यहां से खरीदारी करने से पहले आपको मोलभाव करना ठीक से आना चाहिए।

10 से 20 रुपये में मिलता है मोबइल कवर:

नए फोन का मोबाइल कवर खरीदने के लिए यह जगह बिल्कुल सही है। यहां से आप मोबाइल कवर और टेंपर ग्लास थोक रेट में 10-20 रुपये में खरीद आसानी से मिल जाते है। इसके अलावा यहां से मोबाइल रिपेयर भी कम कीमत में कराया जा सकता है।

Related News