खुशखबरी ! डेयरी मिल्क चॉकलेट खाने पर मिल रहा हैं 1 जीबी फ्री इंटरनेट डेटा
अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर 'रिलायंस जियो' अपने यूज़र्स के लिए ख़ास ऑफर लेकर आई हैं। जियो इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए अपने यूज़र्स को 1 जीबी फ्री डेटा दे रही हैं। लेकिन 1 जीबी फ्री डेटा पाने के लिए जियो ने कुछ ख़ास शर्त अपने यूज़र्स के लिए रखी हैं। बता दे 5 सितंबर 2016 को जियो पब्लिकली लॉन्च किया गया था। अब 2 साल पूरे होने की ख़ुशी में जियो अपने यूज़र्स के साथ इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा हैं।
यदि आप रिलायंस जियो यूज़र्स हैं और आपको जियो द्वारा दिया जा रहा 1 जीबी डेटा फ्री पाना हैं तो इसके लिए आपको डेयरी मिल्क चॉकलेट खानी होगी। जियो की शर्त के मुताबिक 1 जीबी डेटा फ्री लेने के लिए जियो यूज़र को कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खाना होगा। इसके बाद कम से कम 5 रुपये की कीमत वाला डेयरी मिल्क चॉकलेट के खाली पैकेट पर छपे बारकोड को माय जियो एप पर स्कैन करना होगा।
30 सितंबर 2018 तक वैध किये गए इस जियो ऑफर का लाभ लेने के लिए यूज़र्स के पास माय जियो एप होना अनिवार्य हैं। यदि आपने माय जियो एप इंस्टाल कर लिए हैं तो उसे ओपन करें। इसके बाद एप की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बैनर पर क्लिक करें। बैनर पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिस पर 'पार्टिसिपेट नाउ' लिखा होगा। पार्टिसिपेट नाउ के बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद डेयरी मिल्क के खाली रैपर का बारकोड स्कैन करें।
बारकोड स्कैन के बाद जियो यूज़र्स के खाते में 1 जीबी फ्री डेटा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जियो के एक्टिव यूज़र अपनी मर्जी से इस फ्री डेटा को खुद इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा वे चाहे तो इस डेटा को अन्य जियो यूज़र्स को भी दे सकते हैं। फ्री इंटरनेट डेटा यूज़र्स के मायजियो अकाउंट में 7 से 8 दिनों में आ जाएगा। ध्यान दे, एक डेयरी मिल्क रैपर से एक ही बार एक अकाउंट से फ्री डेटा का लाभ लिया जा सकता हैं।