जियो ने ग्राहकों के लिए मानसून को बनाया फायदेमंद, जारी हैं फायदे का यह ऑफर
इंटरनेट डेस्क। टेलीकॉम सेक्टर में घमासान मचाने वाली रिलायंस जियो ने 28 जून 2018 से एक ऑफर पेश किया हुआ हैं। इस नए ऑफर के लिए कंपनी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो से हाथ मिलाया हैं। जियो और ओप्पो के इस ऑफर को 'जियो ओप्पो मानसून ऑफर' नाम दिया गया हैं। इस ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को ओप्पो का 4 जी स्मार्टफोन खरीदने पर फ्री डाटा और भरपूर कैशबैक का लाभ दिया जाएगा।
बता दे जियो ने अपने इस ऑफर में ओप्पो 4 जी स्मार्टफोन खरीदने पर अपने सब्सक्राइबर को 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा और 4,900 रुपये तक का फायदा दे रहा हैं। ध्यान दे, इस ऑफर का फायदा जियो के नए और पुराने सिम वाले दोनों ग्राहक उठा सकते हैं। अगर आप जियो यूज़र्स हैं तो इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको 198 रुपये और 298 रुपये वाले प्रीपेड पैक में किसी एक का चुनाव करना होगा।
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ओप्पो 4 जी स्मार्टफोन खरीदने के बाद जियो ग्राहक 198 रुपये और 298 रुपये वाले प्रीपेड पैक से रिचार्ज करवाएं। इसके बाद यूज़र को 50 रुपये के 36 इंस्टेंट कैशबैक कूपन प्राप्त होंगे, जोकि 1800 रूपये के होते हैं। 30 सितंबर 2021 तक वैध रहने वाले इन कूपन का इस्तेमाल यूसर को हर महीने रिचार्ज के दौरान करना होगा। इसके अलावा 1800 रूपये जियो मनी क्रेडिट के तौर पर ग्राहक को मिलेगी।
जियो मनी क्रेडिट के तौर पर मिलने वाली राशि यूज़र को तीन किश्तों में प्राप्त होगी, वो होगी 13वें, 26वें और 39वें रीचार्ज के बाद। बता दे 299 रुपये वाले जियो पैक पर 1,800 रुपये और 198 रुपये के पैक पर 600 रुपये का क्रेडिट दिया जाएगा। इसके अलावा सबसे लास्ट में 'मेक माय ट्रिप' की ओर से 1,300 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा, जिसमें होटल बुकिंग और घरेलू फ्लाइट बुकिंग के लिए दो डिस्काउंट कूपन शामिल हैं।
सभी ऑफर को मिलाया जाए तो यह राशि 4,900 रुपये की होती हैं। जियो ओप्पो ऑफर का फायदा 25 सितंबर 2018 तक अनवरत जारी रहेगा। आपको बता दे 198 रुपये के जियो पैक में रोजाना 2 जीबी और 299 रुपये में 3 जीबी डेटा का लाभ 28 दिनों के लिए दिया जाता हैं।