Samsung का 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जाने कीमत
साउथ कोरियन टेक दिग्गज सैमसंग ने देश में Galaxy A21s की कीमत में कटौती की है इस बात की जानकारी न मुंबई बेस्ट रिटेलर के हवाले से मिली है। ये स्मार्टफोन 48MP कैमरे और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।
ग्राहक बेस 4GB + 64GB वेरिएंट को अब 13,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस कीमत में स्मार्टफोन को आप अमेज़न से भी खरीद सकते हैं।
लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके 6GB + 128GB वेरिएंट के बारे में रिटेलर ने कोई जानकारी नहीं दी है और ये वेरिएंट अपनी लॉन्च वाली कीमत 17,499 रुपये में ही ऐमेजॉन पर लिस्टेड है।
Samsung Galaxy A21s के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI, 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) इनफिनिटी-O डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर,15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
क्वैड कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और दो 2MP कैमरे भी मिलते हैं। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है।