फोटोग्राफी के दीवानों के लिए इस फ़ोन के कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी है फेल
प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल (Apple) ने 10 सितंबर को अपनी आईफोन 11 लाइन अप लॉन्च की। iPhone 11 सीरीज के तहत ऐपल ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किए गए। लेकिन इनमें से आईफोन 11 प्रो सबसे खास है। इसकी कैमरा क्वॉलिटी बेहद शानदार है। एप्पल ने इस बार आईफोन में ट्रिपल रियर कैमरा देकर सबको चौंका दिया है।
आईफोन प्रो में 12+12+12 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें f/1.8 अपर्चर वाला वाइड सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला टेलीफोटो सेंसर लगा है। एप्पल ने आईफोन 11 प्रो से पहले अपने आईफोन में एक शानदार फीचर दिया था। इस फीचर के चलते यूजर्स वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ फोटो क्लिक कर पाते थे लेकिन अब एप्पल ने आईफोन 11 प्रो में इसके साथ एक और फीचर दिया है। इस नए फीचर के जरिये अब फोटो क्लिक करते समय यूजर्स वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।
आईफोन 11 प्रो में एप्पल ने अंधेरे में साफ तस्वीरें खींचने के लिए नाईट मोड दिया है। एप्पल ने iPhone 11 Pro को सेल्फी के मामले में भी काफी अपग्रेड किया है। इस आईफोन 11 प्रो में पहले के 7 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा की बजाय 12 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया है।