स्मार्टफोन कंपनी वीवो Vivo V21 के बाद V21 सीरीज के अन्य फोन जैसे की V21 Pro को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इसके साथ ही कंपनी बजट रेंज के फोन Vivo Y72 5G पर भी काम कर रही है

Vivo V21 Pro और Y72 5G की भारत में इतनी होगी कीमत
भारत में वीवो वी21 प्रो की कीमत 32,990 रुपये होगी, ये कीमत बेस मॉडल की हो सकती है। हालांकि, संभावना है कि वास्तविक कीमत थोड़ी अलग हो सकती है। V21 Pro फ़ोन वी21 के प्रीमियम वर्जन के रूप में आएगा।

वहीं Vivo Y72 5G की कीमत की बात करें तो यह सिंगल 8GB रैम मॉडल 22,990 रुपये का हो सकता है। इस हैंडसेट को मार्च में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। फोन दो कलर ऑप्शन- ड्रीम ग्लो और ग्रेफाइट ब्लैक में उपलब्ध होगा। वीवो के स्मार्टफोन को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक के माध्यम से खरीदने पर आपको 1,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल जाएगा। इसके साथ ही उपयोगकर्ताओं को फोन खरीदने पर फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और Jio से 10,000 रुपये के लाभ भी मिलते हैं।

Related News