इंटरनेट डेस्क। पैन कार्ड लोगों के लिए बहुत ही जरूरी दस्तावेजों में शामिल हो चुका है। क्या आप ई-पैन कार्ड के बारे में जानते हैं? नहीं तो आज हम आपको ई-पैन आसानी से बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। ये भी रेगुलर पैन की तरह ही मान्य होता है। आप आधार कार्ड के माध्यम से इसे बनवा सकते हैं।

ये है ई-पैन कार्ड बनवाने का आसान तरीका:
-सबसे पहले आपको incometax.gov.in पर वीजिट करना होगा।
-इसके बाद instant E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
-इसमें लेफ्ट साइड में Get New e-PAN के ऑप्शन क्लिक करें।

-अब आपको 12 अंकों के आधार नंबर दर्ज करने होंगे।
-इसके बाद नीचे दिए गए confirm that के ऑप्शन को टिक करने पर एक ओटीपी मिलेगा।
-ये ओटीपी दर्ज करने के बाद ई-मेल आईडी डालें और पैन कार्ड के लिए जरूरी जानकारी भरें।

-ये जानकारी देने के बाद आपको आपका ई-पैन नंबर मिल जाएगा।
-इसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।

PC: news18

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News