शाओमी कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही बजट सेगमेंट में अपना नया दमदार स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लांच किया था। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसकी खासियत 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। इसकी बैटरी 4500mAh है। ये डिवाइस मीडियाटेक G90T पॉवरफुल प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। लेकिन कोई स्मार्टफोन परफेक्ट नहीं होता इसलिए ये फोन खरीदने से पहले आपको इस स्मार्टफोन की कमियों के बारे में भी जान लेना जरूरी है ।

Redmi Note 8 Pro लेने से पहले इन तीन कमियों के बारे में जरूर जान ले!


1. हीटिंग की समस्या- Note 8 Pro में एक पॉवरफुल गेमिंग मीडियाटेक हिलियो G90त प्रॉसेसर दिया गया है। इस से आप कोई भी हाई पावर वाला गेम तो खेल सकते हैं और उस दौरान ये हैंग भी नहीं होगा लेकिन ये जल्दी ही गर्म होने लगता है।

2. डिस्प्ले क्वालिटी- Redmi Note 8 Pro में 6.5 इंच फूल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल दिया गया है। वहीं इसके विपरीत Realme X2 में 6.3 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करता है और इस से आपको फोन को जल्दी चार्ज करना होगा।

3. वजन- इस फोन का वजन 200 ग्राम है। हालाकिं ज्यादातर लोगों के लिए ये एक समस्या नहीं होगी लेकिन बहुत लोग इसके वजन के कारण फोन खरीदने का फैसला बदल लेंगे।

Related News