बहुत बार ऐसा होता है कि हमरे फ़ोन में बहुत से ऐसे ऐप्स होते है जिसे हम जरुरी समझकर कर फ़ोन में रहने देते है है , लेकिन आपको आज हम ऐसे 17 खतरनाक एप्स के बारे में बताएँगे जिसमे बहुत ही खतरनाक वायरस आ चुका है। आप फौरन इसे डिलीट कर दें।

आपकी तो पता ही होगा कि गूगल प्ले पर फर्जी ऐप्स की खबरें हमेशा सामने आती ही रहती हैं। अब ऐसे ही 17 ऐप्स को डिटेक्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन 17 ऐप्स को 5 लाख से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरिटी कंपनी बिटडिफेंडर के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर्स पर मौजूद 17 ऐसे ऐप्स को स्पॉट किया है, जिन्हें यूज़र्स के फोन के लिए बहुत ही खतरनाक बताया गया है।


यह ऐसे ऐप्स हैं, जिनसे आपके फोन बैटरी को तेजी से डिस्चार्ज करता हैं। साथ ही इनसे आपके फोन में मैलवेयर आने का भी खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जो कि आप के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। अगर इन 17 ऐप्स में से कोई भी ऐप अगर फोन में मौजूद है, तो उसे फौरन डिलीट कर दें। नही तो यह आप के लिये बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। आइये देखें उन 17 खतरनाक ऐप्स की पूरी लिस्ट :-

1 - कार रेसिंग 2019

2 - 4K वॉलपेपर बैकग्राउंड फुल एचडी

3 - ट्रांसफर डेटा स्मार्ट

4 - एक्सप्लोरर फाइल मैनेजर

5 - टुडे वेदर रडार

6 - बिग फिश फ्रेंजी

7 - क्लॉक एलईडी

8 - बैकग्राउंड्स 4K एचडी

9 - क्यूआर कोड रीडर एंड बारकोड स्कैनर प्रो

10 -फाइल मैनेजर प्रो- मैनेजर एसडी कार्ड/एक्सप्लोरर

11 - VMOWO सिटी: स्पीड रेसिंग 3D

12 - बारकोड स्कैनर

13 - स्क्रीन स्ट्रीम मिररिंग

14 - क्यूआर कोड- स्कैन एंड रीड अ बारकोड

15 - पीरियड ट्रैकर- साइकल ओव्युलेशन वूमेन

16 - क्यूआर एंड बारकोड स्कैन रीडर और

17 - HD वॉलपेपर्स 4K बैकग्राउंड्स एचडी

Related News