व्हाट्सप्प का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। इनमे समय समय पर कोई ना कोई फीचर ऐड होते रहते हैं। इनमे से कुछ फीचर्स के बारे में तो आप जानते होंगे लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे भी होंगे जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे। आज हम आपको व्हाट्सएप के 8 फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे।


मैसेज को बोल्ड, इटैलिक करना

आपने देखा होगा कि कई मैसेज का कोई हिस्सा बोल्ड किया होता है और कोई तिरछे या इटैलिक फॉर्मेट में लिखे आते हैं तो अपने कभी सोचा कि ऐसा कैसे होता है? इसके लिए मैसेज को टाइप करें और उस पर लॉन्ग प्रेस कर के रखें इस पर आपको कट, कॉपी, बोल्ड और 3 डॉट दिखाई देंगे जिस से आप टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक कर सकते हैं।


मैसेज और वीडियो को भेजने से पहले एडिट करें

इस फीचर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन वीडियो और मैसेज को भेजने से पहले एडिट किया जा सकता है। फोटो सेंड करते समय आपको सबसे ऊपर दाहिनी और एडिट का विकल्प मिलता है जिस से आप उस फोटो में कुछ भी ऐड कर सकते हैं या फिर इमोजी को भी शामिल कर सकते हैं।
खुद को मैसेज करना

अगर आप अपने पास कुछ सेव करना चाहते हैं तो व्हाट्सप्प पर पहले एक ग्रुप बना कर उसमे एक दोस्त को ऐड कर लें और उसके बाद उसे ग्रुप से हटा दें। इस से आप जो भी सेव रखना है, उसे उस ग्रुप में सेंट कर के सेव रख सकते हैं।
चैट का ई-मेल पर बैकअप

आप किसी के भी मैसेज या चैट को सेव कर के भी रख सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाना होगा और उसके बाद चैट पर क्लिक करना होगा वहां आपको ईमेल का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक कर के आप चैट का बैकअप ले सकते हैं।


Related News