इन 5 जगहों पर भूलकर भी ना रखें मोबाइल, वरना पड़ेगा पछताना
आज के समय में स्मार्टफोन एक बहुत जरूरी चीज बन गई है। इसलिए युवा 24 घंटे अपना स्मार्टफोन अपने साथ रखते हैं। यहाँ तक कि रात को सोते समय भी फोन साथ में ही रहता है। लेकिन डॉक्टरों के अनुसार हमेशा फोन को अपने साथ रखने से कई घातक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। अजा हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किन 5 जगहों पर भूल कर भी स्मार्टफोन नहीं रखना चाहिए।
तकिये के नीचे: आप में से कई लोग अक्सर, मोबाइल को तकिये, के नीचे रखकर सो जाते हैं। लेकिन बता दें कि फोन को भूल कर भी तकिए के नीचे रख कर नहीं सोना चाहिए। इस से सिरदर्द और चक्कर आना जैसी कई समस्याएं हो सकती है। समय के साथ ये समस्याएं बढ़ भी सकती है। मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन काफी खतरनाक होता है।
पीछे वाले जेब में: फोन को पिछले पॉकेट में भी कभी नहीं रखना चाहिए। क्योकिं इस से पैर दर्द और अन्य कई समस्याएं हो सकती है। इसलिए फोन को पिछले पॉकेट में भी ना रखें।
सामने वाले पॉकेट में: पुरुषों को सामने वाले पॉकेट में फोन भूल कर भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से स्पर्म काउंट तो कम होता ही है साथ ही और घातक समस्यांए भी हो सकती है।
बच्चों के पास: यदि बच्चे रात को गेम खेलते हैं और फिर फोन को अपने पास ही रख कर सो जाते हैं तो बता दें कि ये एकदम गलत है। एक रिसर्च के मुताबिक, यदि बच्चे फोन अपने पास रख कर सोते हैं तो उन्हें हाइपरएक्टिविटी और अन्य डिसऑर्डर जैसी हो सकती हैं।
रातभर चार्जिंग में लगाकर: अगर आप फोन को रातभर चार्जिंग, में लगाकर सोते हैं तो यह फोन की बैटरी के साथ आपके लिए भी हानिकारक है। इस से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती है।