गिरने के बावजूद नहीं टूटेगी आपके फोन की स्क्रीन, बस करना होगा ये काम
आज के समय में स्मार्टफोन हर व्यक्ति की एक जरूरत ही बन गया है। युवा ही नहीं बल्कि बच्चे और बूढ़े भी इसका इस्तेमाल करते हुए देखे जा सकते है। जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होता है, वह उसका ख़ास ध्यान रखता है। स्क्रीन गार्ड से लेकर फैशनेबल बैक कवर तक, सब फ़ोन को सुन्दर दिखने और सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किये जाते है। हालाँकि इन सबके बावजूद गिरने पर फोन की स्क्रीन टूट ही जाती है। लेकिन अब तक ऐसी तकनीक आ गई है जिसके बाद आपके फोन की स्क्रीन कितनी भी ऊंचाई से गिरने के बाद नहीं टूटेगी।
इस तकनीक का नाम 'फोन एयरबैग डिवाइस' है जो कि जर्मनी के एक 25 वर्षीय व्यक्ति फिलिप फ्रेंचल ने बनाई है। जब फिलिप के स्मार्टफोन की स्क्रीन गिरने के बाद टूट गई तो उसे यह तकनीक विकसित करने का ख्याल आया। हालाँकि इस तकनीक को बनाने में फिलिप को लगभग 4 साल का समय लगा था।
अगर इस तकनीक की बात करें तो इसमें एक सेंसर लगा हुआ है जिसकी मदद से फोन के गिरने की स्थिति में नीचे टकराने से इसमें लगी हुई एक स्प्रिंग पहले ही बाहर निकल जाती है और यह फ़ोन उछलने लगता है। यह स्प्रिंग डिवाइस में चारों कोनों पर लगी हुई है जो कि फ़ोन की हर तरफ से रक्षा करती है। इन स्प्रिंग्स को फोल्ड कर के दुबारा केस में डाल सकते है। इस एयरबैग डिवाइस को फिलिप ने AD नाम दिया है जिसका मतलब एक्टिव डेप्निंग है।