इंटरनेटर डेस्क। चीनी कंपनी ओप्पो के नए स्मार्टफोन के लॉन्च की ख़बरें सामने आ चुकी हैं। बता दे 'ओप्पो फाइंड एक्स' स्मार्टफोन 12 जुलाई को भारत में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए गए हैं। अभी तक फोन के बारे में प्राप्त हो चुकी जानकारी के मुताबिक नए ओप्पो स्मार्टफोन में पॉप-अप होने वाला मोटोराइज़्ड स्लाइडर कैमरा दिया जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं।

ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट में इस फोन के कीमत के बारे में जानकारी उपलब्ध कराये जाने की उम्मीद की जा सकती हैं। इस फोन को पिछले महीने ही पेरिस में लॉन्च किया गया था, जहाँ इसकी कीमत 999 यूरो रखी गई थी, जो लगभग 79,000 रुपये होती हैं। इसके अलावा फोन के कुछ लिमिटेड लैंबर्गिनी एडिशन भी पेश किये गए थे। 512 जीबी स्टोरेज वाले इस एडिशन की कीमत 1,699 यूरो रखी गई थी।

रेड और ब्लू वेरियंट में उपलब्ध कराये जाने वाले इस स्मार्टफोन में बेज़ल रहित डिस्प्ले दिया गया हैं। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया हैं। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में 3डी फेसियल सेसिंग, मोटोराइज्ड स्लाइडर, रियर में डुअल कैमरा सेटअप, फ्रंट में सिंगल कैमरा,3डी ओमोजी, डुअल सिम स्लॉट, 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 93.8 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और एड्रेनो 630 जीपीयू शामिल हैं।

कैमरा स्पेसिफिकेशन में 16+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल होगा। इसके अलावा इस फोन में पॉवर देने के लिए 3730 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आना वाला ये स्मार्टफोन कनेक्टिवित्य लिहाज से यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस के साथ आएगा। फोन का कुल वजन 186 ग्राम है।

Related News