Vi ग्राहकों के लिए डेली 3GB + 16GB एक्स्ट्रा डाटा, जाने कितना का है प्लान
Vi अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रीपेड रीचार्ज प्लान लेकर आता है, आज हम आपको वीआई के एक ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी देंगे, जिसमें न केवल आपको खूब सारा डाटा बेनेफिट प्राप्त होगा बल्कि उसमें आपके मनोरंजन का भी भरपूर इंतज़ाम होगा।
Vi के इस प्लान की कीमत 401 रुपये है। बात यदि इस प्लान के बेनेफिट्स की करें, तो इसमें आपके लिए डाटा, कॉलिंग, मैसेजिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसी कई सुविधाएं शामिल है। डाटा बेनेफिट में आपको यह प्लान डेली 3GB डाटा उपलब्ध कराता है। लेकिन डेली 3 जीबी डाटा के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को एक्स्ट्रा 16GB डाटा फ्री दिया जाता है। इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट मिलेगा। साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री एमएसएम की सुविधा भी शामिल है।
इस प्लान में यूज़र्स को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, फिल्में, डिज़्नी+ फिल्में और स्टार टीवी शो आदि देखने के लिए Disney+Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। खास बात यह है कि यह फ्री सब्सक्रिप्शन सालभर के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें, डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता आमतौर पर 399 रुपये प्रति माह कीमत पर मिलती है।