Coolpad ने भारत में लॉन्च किए Cool 6 स्मार्टफोन, जानिए कीमत
विदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Coolpad ने भारत में एंट्री करते हुए अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन कूल 6 को लॉन्च किया है। कूलपैड के इस नए कूल 6 स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च की गई कूल 5 का अपग्रेटेड वेरिएंट बताया जा रहा है। कंपनी दावा कर रही है कि कूलपैड 6 को कुछ 'बेस्ट अडवांस्ड स्मार्टफोन फीचर्स' और 'हाई-ऐंड मोबाइल गेमिंग' के साथ तैयार किया गया है। इस खूबसूरत स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने इस फोन को भारत में दो वेरिएंट 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट और 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट के साथ उतारा है। इसके 6जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तो वही 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखा गया है। वहीं इन फोंस को ब्लू एंड सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। ग्राहक इन स्मार्टफोंस को अमेजन पर जाकर बुक कर सकते है। कूलपैड कूल 6 के स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो यह फोन ड्यूअल सीम सपोर्ट करता है जो कि एंड्रॉयड 10 पर चलता है।
वहीं इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 फीसदी का है। इस बिल्कुल नई कूलपैड कूल 6 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलता है जबकी यह 6 जीबी रैम सपोर्ट करता है। वहीं इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें फोटो खिचने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हुए हैं। बेहतर बैकअप के लिए इसमें 4 हजार एमएचएच का बैटरी दिया गया है।