दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल लोगों की वजह से आज भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है, अभी ऐसा आशंका है कि बहुत लोग ऐसे जो छिपे हुए है , उन्ही को को चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि इसमें शामिल लोगों ने अगले 24 घंटे के अन्दर स्वयं प्रशासन को अपनी जानकारी नहीं दी तो प्रदेश सरकार उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।

प्रदेश से निज़ामुद्दीन मरकज़ में गये हुए सभी नागरिकों और विदेश से आ कर मस्जिदों में छूपे हुए व्यक्तिओं की पहचान कर सब को प्रशासन ने क्वॉरंटीन कर दिया है। इस के बाद भी अगर कोई कहीं छूपा हुआ है, तो मेरा उनसे आग्रह है की अगले 24 घंटे के अन्दर वे स्वयं प्रशासन को इसकी जानकारी दें।

दरअसल, कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और कई लोगों की जान भी गई है। चौहान ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश से निजामुद्दीन मरकज में गये सभी नागरिकों और विदेश से आ कर मस्जिदों में छुपे लोगों की पहचान कर सबको प्रशासन ने पृथक कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई कहीं छुपा हुआ है तो मेरा उनसे आग्रह है कि अगले 24 घंटे के अन्दर वे स्वयं प्रशासन को इसकी जानकारी दें।

Related News