सबसे सस्ते 5G स्मार्टफ़ोन Moto G 5G की कीमत में आई भारी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका
स्मार्टफोन कंपनी मोटरला ने भारत में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी कीमत में और भी कटौती कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि मोटो ने Moto G 5G की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की है। इस से इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये हो गई है।
इस स्मार्टफोन को भारत में 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Saving Days Sale में इस फ़ोन को और भी सस्ते में ख़रीदा जा सकता है।
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में आप Moto G 5G को अगर HDFC बैंक कार्ड से खरीदेंगे तो आपको 10 पर्सेंट की इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट सेल 20 जनवरी से शुरू होगी।
Moto G 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स
स्मार्टफ़ोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। ये फ़ोन एंड्रायड 10 पर रन करता है।
डिवाइस Qualcomm Snapdragon 750G SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोटोग्राफी के लिए Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में 48MP, 8MP और 2MP के कैमरे दिए गए हैं। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी है जिसमे आपको 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको ब्लूटूथ, 5.1, वाई-फाई 802.11ac, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस मिलेंगे।