Google Pixel 2 XL पर मिल रहा हैं 7 हजार रूपये का कैशबैक, देखें अन्य ऑफर्स
टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।
पेटीएम मॉल पर महा कैशबैक सेल की शुरुआत हो चुकी हैं। यह सेल 7 नवंबर तक चलेगी। सेल में नया फोन खरीदने वालों को 16,000 रुपये तक का कैशबैक और न्यूनतम 3 हजार की खरीद पर एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।
पेटीएम मॉल पर महा कैशबैक सेल में मिलने वाले ऑफर्स
सेल के दौरान गूगल और अन्य कंपनी के स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स में Google Pixel 2 XL का 64 जीबी वेरिएंट शामिल हैं। जिस पर 7,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा हैं। कैशबैक के बाद इस फोन को 43,478 रुपये में बेचा जा रहा हैं।
मोटो जी6 प्ले का 32 जीबी वेरियंट 1,363 रुपये कैशबैक के साथ 10,487 रुपये में बेचा जा रहा है। वही ओप्पो एफ9 प्रो 2,400 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा सेल में वीवो वी11 प्रो का 64 जीबी वैरियंट खरीदने पर 2 हजार रूपये का पेटीएम मॉल वाउचर दिया जाएगा।
दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही हमारे टेक चैनल पर ख़बरों को पढ़ने के लिए फॉलो करें।