दिल्ली हाईकोर्ट ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री समेत ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), स्नैपडील (Snapdeal) और अन्य को नोटिस जारी किया है, एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हुई है जिसमें कहा गया है कि इंडिया में बने प्रोडक्ट्स की बिक्री को बढ़ाने के लिए ई कॉमर्स वेबसाइट अपनी साइट पर प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी दे कि कहा किन देशों में इसका निर्माण हुआ है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचे जाने वाले उत्पादों को किस देश में बनाया गया है, इसकी जानकारी देने के लिए दायर जनहित याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र से राय मांगी है, मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने केंद्र और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को नोटिस जारी कर 22 जुलाई तक याचिका पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

याचिकाकर्ता अमित शुक्ला ने सुनवाई के दौरान कोर्ट से कहा कि जब बॉर्डर पर चीन और हम आमने सामने है ऐसे समय पर अपने देश मे बने प्रोडक्ट को बेचने के लिए उसे बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे है ऐसे में जरूरी है कि ई कॉमर्स वेबसाइट अपने वेबसाइट पर बेचे जा रहे सामान कि पूरी जानकारी दे कि उस सामान का निर्माण किस देश मे हुआ है।

Related News