रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इस बार के सीजन की टीआरपी कुछ बड़े कारणों से गिर भी सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो की थीम जंगल हो सकती है। सितंबर से विवादित शो का नया सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन इस बार शो को टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने के लिए पहले से भी कहीं ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की टीआरपी गिरने के 5 कारण सामने आए हैं।

1.अब तक 15 से 20 लोगों को अप्रोच कर चुके हैं, लेकिन आधे से ज्यादा लोगों ने इंकार कर दिया है।


2.नए नियमों के मुताबिक कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे से कुछ दूरी पर ही रहना होगा। ऐसे में इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई की गुंजाइश नहीं होगी। और बिग बॉस लड़ाई-झगड़े के लिए ही मशहूर है।

3.सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी और नेपोटिज्म को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। इस लपेटे में सलमान भी हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सुशांत को कई प्रोडक्शन हाउस में बैन करवाने में उनका भी हाथ था। ऐसे में लोगों ने मेकर्स ने ये भी मांग कर डाली है कि वो सलमान बतौर होस्ट कास्ट ना करें।


4.पिछले कई सीजन्स में देखा गया है कि सलमान कई बार घर के अंदर जाकर कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते थे। लेकिन इस बार इस बात का चांस बहुत कम है

5.कई लोगों में कोरोना का डर है, जिसके चलते लोग इस शो का हिस्सा बनने में डर रहे हैं।

Related News