5जी इंटरनेट स्पीड को लेकर झूठे दावे करने पर टेलीकॉम कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना साउथ कोरिया में सरकार ने लगाया हैं। वहां की सरकार ने तीन टेलीकॉम कंपनियों पर 33.6 बिलियन वोन यानी करीब 209 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है। जोकि टेलीकॉम सेक्टर को बड़ा झटका है।

यह जुर्माना मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों द्वारा 5G को लेकर अट्रा फास्ट स्पीड के बड़े-बड़े और झूठे दावों पर किया गया हैं। SK Telecom, KT और LG Uplus कंपनियों द्वारा विज्ञापन द्वारा जनता को गुमराह करने पर जुर्माना लगा है। फेयर ट्रेड कमिशन का कहना है कि दावे के अनुरूप कंपनियों की 5जी इंटरनेट स्पीड हर क्षेत्र में एक सामान नहीं है बल्कि कुछ ही क्षेत्रों में है।

साउथ कोरिया में फेयर ट्रेड कमीशन ने एसके टेलीकॉम पर 16.83 बिलियन वोन (करीब 105 करोड़ रुपये), केटी पर 13.93 बिलियन वोन (करीब 87 करोड़ रुपये) और एलजी यू+ पर 2.85 बिलियन वोन (करीब 17 करोड़ रुपये) का भारी-भरकम जुर्माना ठोका हैं।

Related News