चीन के वुहान शहर से निकला ये वायरस करीब 70 हजार लोगों की जान ले ली है। भारत में भी लगातार इस वायरस के नए मामले सामने आते जा रहे हैं। दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बहुत से लोग अलग-अलग दावे कर रहे है। एक और रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस सांस लेने और बात करने से भी फैल सकता है। यह दावा किया है अमेरिका के एक उच्च स्तरीय पैनल ने। उनकी माने तो यह वायरस एयरबोर्न है मतलब हवा में मौजूद है।

यह पहले के मुकाबले अब बहुत आसानी और सुगम तरीके से लोगों के बीच फैल रहा है। वहीं कुछ वैज्ञानिकों की मानें तो जब लोग सांस छोड़ते हैं तो उससे पैदा होने वाली अल्ट्राफाइन मिस्ट (धुंध) में वायरस जिंदा रहता है।

इन्हीं सबके बीच में एक वायरोलॉजिस्ट ने भी बताया कि, इससे यह समझा सकता है कि वायरस इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है और इसका प्रमाण भी मिल गया है। ऐसे में पूरी तरह से लॉकडाउन और सामाजिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी हो जाता है।

Related News