Asus ने लॉन्च किये दो स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत
Asus मोबाइल कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Asus ने नए मॉडल ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 को मार्केट में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि नए दोनों ही स्मार्टफोन में कई मल्टी फीचर्स दिए गए है। इसके डिज़ाइन दोनों हैंडसेट के एक जैसे और वाइड डिस्प्ले नॉच दी हुई है। तो चलिए जानते है, इन दोनों नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
Asus ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 की कीमत -
Asus मोबाइल कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन Asus ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 को हाल ही ब्राजील में लॉन्च किया है।
Asus ZenFone Max Shot के 3 GB और 32 GB वेरिएंट की कीमत करीब 25,800 रुपये रखी गयी है। इसके 4 GB और 64 GB वेरिएंट की कीमत करीब 29,600 रुपये बतायी जा रही है। दूसरी तरफ, Asus ZenFone Max Plus M2 की कीमत करीब 24,800 रुपये है।
ZenFone Max Shot और ZenFone Max Plus M2 फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन में 6.26 इंच फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई हैं। ZenFone Max Shot में तीन रियर कैमरे दिए गए है। जिसमें 12 Megapixel, 8 Megapixel और 5 Megapixel के सेंसर्स शामिल है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4G LTI, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, एफएम रेडियो, माइक्रो-USB जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन को शानदार बनाने के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है। बात करें कैमरे की तो इसमें फ़्रंट में 8 Megapixel का कैमरा दिया गया है। दूसरी तरफ, ZenFone Max Plus M2 के पिछले हिस्से पर 2 कैमरे दिए गए है। जो 12 Megapixel और 5 Megapixel दिए है। इसके फ़्रंट में 8 Megapixel का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।