10 सितम्बर को लॉन्च होगा एप्पल का 3 नया iPhone, जिसमे आपको देखने को मिलेगा बहुत कुछ अलग
एप्पल यूजर के लिए खुशखबरी क्योकि ऐपल की iPhone 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 10 सितंबर 2019 को पेश किया जा सकता है। दूसरी खुशखबरी इस साल लॉन्च होने वाले तीन iPhones के नाम iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max होंगे। अगर आप अपने लिए iPhone सोच तो कुछ दिन जाईऐ। क्योकि जल्द लांच होगा 3 नया iPhone.
खबरों के अनुसार एप्पल के फ़ोन के साथ साथ इस बार logo को कई रंगों में दिखाया गया है। ऐसे में माना जा सकता है कि iPhone XR की अगली पीढ़ी का फ़ोन कई रंगों के साथ आ सकता है। यह भी हो सकता है कि टेक जायंट अपने Black, Silver, और Gold कलर को भी इस अपकमिंग Phone 11 lineup में पेश करे। उम्मीद है कि 5 कलर वैरिएंट्स में यह फ़ोन आ सकता है।
Apple के लेटेस्ट A13 चिपसेट और एक नए Taptic Engine, से लैस हो सकते हैं जिन्हें कोडनेम “leap haptics” दिया गया है। वैसे अभी तक इस Taptic Engine के बारे में कुछ खास नहीं पता चला है लेकिन डिवाइस 3D Touch के साथ आ सकते हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि iPhone models में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।