Anker का 10W वाला वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Anker ने 10W वाला PowerWave वायरलेस चार्जिंग स्टैंड अब भारत में लॉन्च हो गया है। यह चार्जिंग स्टैंड 5mm पतला है। इसे आप कहीं भी रख सकते हैं। यूजर्स इस चार्जिंग स्टैंड से वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
PowerWave की कीमत
पावरवेव चार्जिंग स्टैंड की कीमत 1,999 रुपये है। इसे आप Amazon India से खरीदा जा सकता है। ये ब्लैक कवर में उपलब्ध है।
PowerWave की खूबियां
PowerWave एक Qi सर्टिफाइड चार्जर है। कंपनी ने दावा किया है कि इस चार्जर से सैमसंग के फोन को 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
इस पावरबैंक में 10,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें दो USB Type A पोर्ट्स दिए गए हैं, आप एक साथ इसमें 2 डिवाइस को कनेक्ट करते हैं। इसमें पावर IQ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
इस पोर्टेबल पावरबैंक का डिजाइन भी काफी कूल है। इसमें ABS बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें चार्जिंग के लिए माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। इसमें USB पोर्ट्स साइड पैनल्स में दिए गए हैं। ये ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है।