भारत में इस समय टेलीकॉम कंपनियों के बुरे दिन चल रहे हैं हालांकि आप इसमें जियो को अलग कर दें। जबसे टेलीकॉम मार्केट में जिओ की एंट्री हुई है सभी टेलीकॉम कंपनियों के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। टेलीकॉम मार्केट में भारत में एक समय पर कई कंपनियां मौजूद थे लेकिन अब कुछ ही कंपनियां रह गई है और उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

रिलायंस ने जब टेलीकॉम सेक्टर में जिओ के साथ अपनी एंट्री की तो उसके बाद कहीं कंपनियां बंद हो गई और कई कंपनियों का मर्जर हुआ जिसके बाद अब हाल यह है कि आज भारत में जिओ के बाद भारती एयरटेल एवं उसके बाद वोडाफोन और आइडिया का संयुक्त दिखाई देता है जिसके चलते भी आपको बता दें कि vodafone-idea इस वक्त अपनी खस्ता हालत से परेशान है।

एयरटेल जिओ को टक्कर देता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन उनकी भी मुश्किलें कम नहीं है वहीं इसे लेकर आप एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया है उन्होंने सरकार द्वारा लादे जा रहे टैक्सों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में टैक्स अधिक है और हर ₹100 की कमाई में से अलग-अलग शुल्कों में सरकार को ₹35 जाते हैं। उन्होंने कहा कि एयरटेल पर 'काफी अधिक कर्ज़' है और वह टैरिफ बढ़ाने से नहीं कतराएगी। एयरटेल की राइट्स इश्यू के ज़रिए ₹21,000 करोड़ जुटाने की योजना है।

इस वक्त भारत में टेलीकॉम सेक्टर बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहा है वोडाफोन आइडिया के साथ-साथ भारती एयरटेल दोनों पर ही बहुत बड़ा कर्जा इस समय है और उम्मीद की जा रही है कि दोनों को सरकार की तरफ से बेलआउट दिया जा सकता है।

Related News